हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2 साल की मासूम ने जीती कोरोना वायरस से जंग, अब चंबा में एक्टिव केस रह गए 13 - chamba news

करीब एक महीना पहले चंबा जिला के सलोनी उपमंडल के तहहत खड़जोता पंचायत की दो साल की मासूम बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसकी कोरोना रिपोर्ट गुरुवार को नेगेटिव आई है और उसे अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इसके साथ ही चंबा में ही एक और मरीज ने भी कोरोना से जंग जीत ली है. कुल मिला कर गुरुवार को चंबा में दो लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.

ayurvedic hospital chamba
आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा

By

Published : Jun 4, 2020, 7:34 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल सरकार भी इन पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सरकार और प्रशासन के इन्ही प्रयासों के कारण चंबा के लिए भी एक राहत की खबर सामने आई है. करीब एक महीना पहले चंबा जिला के सलूणी उपमंडल के तहत खड़जोता पंचायत की दो साल की मासूम बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.

इस दो साल की मासूम बच्ची के पिता बद्दी से घर आया था और वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गया था. जिसके बाद बच्ची भी पिता के संपर्क में आ गई थी. हालांकि बच्चे के बाद उनकी मां भी संक्रमण का शिकार हुई थी. जिसके बाद पूरा परिवार चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में भर्ती किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

दो साल की मासूम बच्ची ने एक महीने की लंबे समय के बाद कोरोना वायरस से जंग जीत ली है. इस बच्ची की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जिसके बाद इस बच्ची को उसके दादा के साथ आज घर भेज दिया गया है, लेकिन अभी भी बच्ची की मां पॉजिटिव है और पिता पहले ही कोरोना को मात दे चुके हैं. इसके साथ ही एक अन्य युवक भी कोरोना पॉजिटिव था, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. युवक को भी गुरुवार को आयुर्वेदिक अस्पताल बालू से छुट्टी दे दी गई है.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच का कहना है कि इन दो लोगों की कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चंबा में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 रह गई है. वहीं, चंबा जिला में 26 लोग संक्रमित हुए थे, जिनमें से 13 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

पढ़ें:लॉकडाउन बन गया वरदान, कइयों ने की नशे से तौबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details