चंबा: जसोरगढ़ और नाल गांव में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में चुराह प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर दिया है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उचित कदम उठाने का फैसला किया है. जहां सबसे अधिक मामले आ रहे हैं, वहां के इलाकों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया जा रहा है.
कोरोना के 30 मामलों के बाद जसोरगढ़ और नाल गांव सील
जसोरगढ़ और नाल गांव में कुल मिलाकर 30 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके चलते चुराह प्रशासन ने इन्हें सील करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इन गांव में अधिक सैंपलिंग की जाए, ताकि यह मामले न बढ़ सकें. दोनों गांव में पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है. अगर लोगों को कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो कंटेनमेंट जोन पर नजर रखेगी और वहां पर रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएगी.