हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: जसोरगढ़ और नाल में कोरोना वायरस के 30 मामले, प्रशासन ने दोनों गांवों को किया सील - Buffer zone

चंबा जिले के जसोरगढ़ और नाल गांव में कोरोना के कुल 30 मामले हैं. ऐसे में प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर दिया. यहां रहने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखने के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है. गौरतलब है कि 30 मामलों का यह आंकड़ा आगे न बढ़े इसलिए प्रशासन ने गांवों को सील करने का फैसला किया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 15, 2021, 8:29 PM IST

चंबा: जसोरगढ़ और नाल गांव में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में चुराह प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर दिया है. गौरतलब है कि बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर उचित कदम उठाने का फैसला किया है. जहां सबसे अधिक मामले आ रहे हैं, वहां के इलाकों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया जा रहा है.

कोरोना के 30 मामलों के बाद जसोरगढ़ और नाल गांव सील

जसोरगढ़ और नाल गांव में कुल मिलाकर 30 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके चलते चुराह प्रशासन ने इन्हें सील करने का फैसला लिया है. स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इन गांव में अधिक सैंपलिंग की जाए, ताकि यह मामले न बढ़ सकें. दोनों गांव में पूरी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है. अगर लोगों को कोई दिक्कत होती है तो उसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो कंटेनमेंट जोन पर नजर रखेगी और वहां पर रहने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाएगी.

वीडियो.

सील गांव के लोगों को सुविधा मुहैया करवाने के टीम का गठन

एसडीएम मनीष चौधरी का कहना है कि नाल गांव और जसोरगढ़ गांव को कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आने के चलते सील किया गया है, क्योंकि इन दोनों गांव में 30 के करीब मामले सामने आए हैं जो चिंता का विषय है. प्रशासन दोनों गांवों पर पूरी नजर बनाए हुए है. स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं कि यहां पर अधिक से अधिक संपर्क करें और यहां के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए एक टीम का भी गठन किया है जो यहां के लोगों का विशेष ध्यान रखेगी.

ये भी पढ़ें:बीआरओ ने बहाल किया मनाली-लेह सड़क मार्ग, लोगों को मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details