चंबाःशहर से सटी कियानी पंचायत में गत देर रात आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई. आग की इस घटना में करीब दस लाख का नुकसान आंका गया है. आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल प्रभावित को प्रशासन की और से कोई फौरी राहत नहीं मिल पाई है.
दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख
जानकारी के अनुसार कियानी गांव के मनोज कुमार की दुकान में अचानक आग लग गई. बेकाबू आग ने मनोज कुमार की दूसरी दुकान को भी चपेट में ले लिया. दुकानों को आग से घिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया. पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. पटवारी ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है.
क्या कहते है मनोज कुमार दुकानदार