हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल

चंबा जिला के अंतर्गत सिलाघ्राट मार्ग पर नंद गांव के पास एक 100 मीटर खाई में गिर गई. हादसे के समय में कार 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

two person dead in chamba in road accident
चंबा में 100 मीटर खाई में गिरी कार

By

Published : Mar 8, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 1:40 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. चंबा जिला के अंतर्गत सिलाघ्राट मार्ग पर नंद गांव के पास एक कार 100 मीटर खाई में गिर गई. हादसे के समय में कार 5 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार नंद गांव के पास अनियंत्रित होकर कार 100 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लाया गया, जहां एक शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 10,000 रुपये दी गई है. हादसे में घायल लोगों को 5000 रुपये फौरी राहत दी गई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

तहसीलदार सुभाष कुमार का कहना है मृतकों के परिवार को दस-दस हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दी गई है और घायलों को पांच-पांच हजार रुपये की राहत प्रदान की गई है. डिप्टी एमएस डॉ. राम कमल ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं एक शख्स को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस का खौफ! राजधानी शिमला में फीका पड़ रहा होली का रंग

Last Updated : Mar 8, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details