चंबा: जिला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार को चंबा में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिसके चलते पूरे शहर में दहशत का माहौल है.
चंबा में कोरोना से दो लोगों की मौत, प्रदेश में 23 पहुंचा मौत का आंकड़ा
जिला चंबा में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के होश उड़ गए. स्वास्थ्य विभाग मृतकों के प्राइमरी कांटेक्ट ढूंढने का प्रयास कर रहा है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग मृतकों के प्राइमरी कांटेक्ट ढूंढने का प्रयास कर रहा है. कोरोना से मरने वालों में एक पुरुष और एक स्त्री शामिल है. चंबा जिला में अभी तक कोरोना के कुल 329 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 229 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं जिला में एक्टिव केस की संख्या 95 है, जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है.
चंबा के सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि जिला में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 2 मरीजों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों का अंतिम संस्कार सरकार के दिशा निर्देशानुसार किए गए हैं. गौर रहे कि बीते कुछ दिनों से जिला चंबा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.