हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पर ढांक से गिरकर 2 लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पर ढांक से गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला सरोल पंचायत का है और दुसरा पंचायत सुंगल का है.

चंबा में दो अलग-अलग स्थानों पे ढाक से गिरने से दो लोगों की मौत

By

Published : Aug 13, 2019, 7:35 AM IST

चंबा: जिला चंबा में दो अलग-अलग जगहों पर ढांक से गिरने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई. पहला मामला चंबा शहर के निकटवर्ती सरोल पंचायत का है. पंचायत के बन्नू जंगल में ढांक से गिरकर पंचायत के चौकीदार की मौत हो गई है. वहीं, कर्म चंद निवासी गलेनू गांव की भी ढांक के गिरने से मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरोल पंचायत में बतौर पंचायत चैकीदार कार्यरत रह चुका अशोक कुमार छह अगस्त को मोहरी गांव गया था. इसके बाद बह लापता हो गया था. इसी बीच सोमवार सुबह मवेशी चराने गए सरोल पांचायत के ग्रामीणों को आधी गली सड़ी लाश बन्नू जंगल में मिली.

शव मिलने के बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस व पंचायत प्रतिनिधियों को इसके बारे में सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आपने कब्जे में ले लिया. पुलिस प्रारंभिक जांच में ये मान कर चल रही है कि अशोक कुमार की मौत ढांक से गिरने की वजह से हुई है.

वहीं, दूसरे मामले में पंचायत सुंगल में गलेनू गांव में भी कर्म चंद की मौत भी घर के पास ही ढांक से गिरकर हो गई. पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने दोनों मामलों की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details