हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में दो और कोरोना पॉजिटव मामले की पुष्टि, एहतियातन सैंपलिंग का कार्य जारी - सैंपलिंग का कार्य जारी

जिला चंबा में भी दो नए मामले की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में एक युवक और एक लड़की है. चंबा जिला में पांच हजार से अधिक टेस्ट हुए हैं, जिनमें 37 लोग संक्रमित पाए गए थे. अभी तक 21 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

two new corona positive cases registered in chamba
चंबा में दो और कोरोना पॉजिटव मामले की पुष्टि

By

Published : Jun 11, 2020, 3:31 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सूबे के अलग-अलग जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिला चंबा में भी दो नए मामले की पुष्टि हुई है. संक्रमितों में एक युवक और एक लड़की है.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को फॉलोअप सहित 96 सैंपल लिए थे. जिनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और बाकी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पहले से संक्रमित तीन लोग भी फॉलोअप सैंपल में ठीक हुए, जिन्हें घर भेजा जा रहा है. अभी तक जिला में पांच हजार से अधिक सैंपल भेजे गए और निरंतर सैंपलिंग का काम किया जा रहा है.

वीडियो

चंबा जिला में पांच हजार से अधिक टेस्ट हुए हैं, जिनमें 37 लोग संक्रमित पाए गए थे. अभी तक 21 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा अभी जिला में 13 संक्रमित हैं, जिनका इलाज चंबा जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल बालू में चल रहा है.

चंबा जिला के रिकवरी रेट में सबसे अधिक सुधार हुआ है. इससे उम्मीद की जा सकती है की आने वाले समय में चंबा जिला में जल्द अन्य मामले भी ठीक होंगे. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें :चंबा BJP ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बने सतपाल सिंह, हाईकमान का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details