हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, दो मकान क्षतिग्रस्त - heavy rain in chamba

जिला चंबा में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. झमाझम बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. प्रशासन की ओर प्रभावित लोगों की हर संभव मदद दी जा रही है.

two house damaged in dalhousie due to rain
डलहौजी में बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

By

Published : Mar 29, 2020, 11:13 PM IST

चंबा: जिला चंबा में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. झमाझम बारिश ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. डलहौजी के शेरपुर पंचायत के बलोतरा गांव में भारी बारिश के चलते निर्माणाधीन सड़क का मलबा गांव तक आ पहुंचा. इस वजह से दो घरों को काफी नुकसान पहुंचा है.

बता दें कि बारिश से बहकर आया मलबा इतना अधिक था कि घरों की दीवार को तोड़कर अंदर चला गया. इस दौरान घर के लोगों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. इस मलबे से किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन घर का सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो गया है. भारी बारिश की वजह से एक गौशाला भी पूरी तरह से ढह गई है.

वीडियो.

लॉकडाउन के चलते ऐसी स्थिति में गांववासी अपनी परेशानी के बारे में भी किसी को बता भी नहीं सकते. प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है. नियमानुसार प्रभावितों को राहत राशि भी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें:केंद्र ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल को 110.14 करोड़ रुपये जारी किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details