चंबा: जिला कि तीसा मुख्यमार्ग पर ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
बता दें कि रामपुर के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक आल्टो कार ट्रक से जा टकराई जिसके चलते कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है. कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार की थी की कार का अगला हिसा बुरी तरह से टूट गया.