चंबाः भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीम राव आंबेडकर की 130वीं जयंती पर बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के साथ स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की समारोह में हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति विकास निगम के उपाध्यक्ष जय सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की.
समारोह में अंबेडकर मिशन सोसायटी चंबा, आंबेडकर यूथ क्लब चंबा, श्री गुरु रविदास सभा, भीमा बाई महिला मंडल, अनुसूचित जाति कल्याण समिति, गुरु रविदास महासभा, आंबेडकर सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शिमला में भाजपा के प्रदेश कार्यालय दीप कमल में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, सहित कई नेताओं ने भाग लिया. वहीं, प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चौड़ा मैदान में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की व साथ में कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़ेंः-सोलन BJP मंडल को नहीं पता संविधान निर्माता की आज कौन सी जयंती, पेन से दुरुस्त करने पर भी लिख दी गलत