भरमौर:पांच दिनों तक भरमौर उपमंडल में चलने वाले जनजातीय गौरव दिवस समारोह का मंगलवार को आगाज हो (Tribal pride day begins in Bharmour) गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित होकर मिनी सचिवालय भरमौर से प्रसिद्ध चौरासी मंदिर परिसर तक पदयात्रा भी निकाली. एसडीएम भरमौर आसीम सूद की अगुवाई में यह पदयात्रा निकली गई. जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वंय सहायता समूहों के सदस्य सहित आशा वर्करों ने भी अपनी सहभागिता दर्ज करवाई.
इस आयोजन के शुभारंभ के बहाने गद्दी समुदाय की कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. एसडीएम असीम सूद ने कहा कि इस तरह के आयोजन सांस्कृतिक परम्पराओं और सामाजिक सौहार्द के संवर्धन में अहम भूमिका निभाते हैं. यह हम सबका दायित्व है कि हम इन परम्पराओं के संवर्धन में अपना यथासंभव सहयोग दें. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी आधुनिकता की चकाचौंध में अपनी अनमोल सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक आदर्शों को भूल रही हैं. ऐसे में हम सब को प्रहरी बन कर सांस्कृतिक परम्पराओं को संजोए रखना है.