चंबा: जिले में इन दिनों बागवान लोग काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. उनकी खुशी की वजह है प्लम और नाशपाती की बंपर पैदावार होना. बता दें कि चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बगीचों में प्लम और नाशपाती काफी मात्रा में देखने को मिल रही है. इसके चलते इस कारोबार से जुड़े बागवानों की खुशी का ठिकाना नहीं है.
बंपर पैदावार से खिले किसानों के चेहरे
अक्सर पहाड़ी इलाकों में बागवान नाशपाती, प्लम, आड़ू फलों के बगीचे काफी मात्रा में लगाते हैं ताकि अगर एक फसल कम हो तो दूसरी फसल से उसकी भरपाई हो सके. इसी के चलते अलग-अलग किस्मों के बगीचों में पौधे लगाते हैं, यही कारण है कि बागवानों की मेहनत से उनको लाभ भी मिलता है. इन दिनों चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में प्लम और नाशपाती की फसल जबरदस्त देखने को मिल रही है जो आने वाले समय में बागवानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी. अक्सर पहाड़ी इलाकों में फसलों को भारी बारिश और ओलों से बचाना होता है.