हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां 3 लाख 75 हजार पौधे लगाने की हो रही तैयारी, विस उपाध्यक्ष ने युवाओं संग रोपे 500 पौधे - पौधारोपण मुहीम

चंबा में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया. इस दौरान उन्होंने सभी से एक-एक पौधा रोपने की अपील की.

tree plantation

By

Published : Jul 20, 2019, 9:14 PM IST

चंबा: वन विभाग द्वारा प्रदेश को हरा भरा रखने के लिए मुहीम चलाई जा रही है. इसी कड़ी में विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने अपने गृह विधान सभा क्षेत्र में स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों के सफल प्रयास से पौधारोपण किया.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने रोपे पौधे

पौधारोपण में वन विभाग के आला अधिकारियों ने विधानसभा उपाध्यक्ष के सहयोग से कई नए स्थानों पर पौधोरोपण करके समाज को संदेश दिया. उन्होंने कहा अगर जंगल होंगे तो हम होंगे, अगर जंगल नहीं तो इंसान का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास एक पेड़ जरूर लगाएं. हंस राज ने वन विभाग और अन्य लोगों के सहयोग से 539 देवदार के पेड़ लगाए. हंस राज ने कहा कि पूरे चंबा जिला में करीब 3 लाख 75 हजार के आसपास पेड़ पौधे लगाए जाएंगे जिसका क्रम 20 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने रोपे पौधे

विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाने के लिए मुहीम चलानी होगी जिसको लेकर ये कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा. इस मुहिम से पूरा प्रयास रहेगा कि एक परिवार जरूर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल भी करें.

ये भी पढ़ें -पंचायतों को BPL मुक्त करने पर प्रशासन ने लिया कड़ा संज्ञान, SDM सहित BDO को निर्देश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details