हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन - र-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित

वीरवार को चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के 26 चिकित्सा अधिकारियों को गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम शुरू किया गया.

Training camp organized
Training camp organized

By

Published : Dec 27, 2019, 7:31 AM IST

चंबाः सरकार द्वारा लोगों को घर-द्वार पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देशय से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार के ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाए जा रहे संचारी रोगों की रोकथाम के लिए भी प्रयास जारी है.

इसी कड़ी में वीरवार को चंबा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला के 26 चिकित्सा अधिकारियों को गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम शुरू किया गया.

वीडियो.

यह स्वास्थ्य अधिकारी अगले 3 दिन तक इसी रोग यानि गैर संचारी रोग के विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर कर खंड स्तर पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों को शिक्षित करेंगे, ताकि इस रोग की व्यापक रूप से रोकथाम की जा सके.

इस संदर्भ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश गुलरी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य ग्रामीण मिशन के अंतर्गत जिला के 26 चिकित्सा अधिकारियों को गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के के अंतर्गत ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, ब्रेस्ट कैंसर और लकवा आदि रोगों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

इसके अलावा चंबा के सीएमओ राजेश गुलरी का कहना है कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत हमने गैर-संक्रमण बिमारियों का पता लगाने के लिए तीन दिन की कार्यशाला रखी हुई है. इसमें जिला के तीन लाख तीस हजार लोगों को स्क्रीनिंग करेंगे और उनकी बीमारी का पता लगाने के बाद उनका इलाज किया जाएगा. अभी तक करीब तीस हजार मरीजों को ठीक किया है. अगले चार महीनों तक ये कार्यक्रम जारी रहेगा, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

पढ़ेंः दो साल कैसा है प्रदेश का हाल, जयराम सरकार के वायदे कितने पूरे कितने अधूरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details