चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया भर में मशहूर है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं. इस साल भी बर्फबारी की उम्मीद लिए पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे हैं.
पर्यटकों के आने से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चहरे पर खुशी है. जिन लोगों का कारोबार पर्यटकों पर निर्भर रहता है, उनके लिए साल की आखिर में पर्यटक सौगात लेकर आए हैं. पर्यटकों से गुलजार हुई पर्यटन नगरी में स्थानीय दुकानों पर भी रौनक लगी हुई है. दुकानदारों के सामान की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.