हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तलेरू बोटिंग प्वाइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद, ऑफ सीजन में डलहौजी का रुख कर रहे पर्यटक

पर्यटक स्थल तलेरू बोटिंग प्वाइंट पहुंच ऑफ सीजन में भी पर्यटक आनंद ले रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि पहाड़ों में बोटिंग प्वाइंट उन्हें राहत देता है.

तलेरू बोटिंग प्वाइंट बना पर्यटकों की पहली पसंद

By

Published : Oct 22, 2019, 11:58 PM IST

चंबा: पर्यटन नगरी डलहौजी के साथ लगता तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. डलहौजी में ऑफ सीजन के चलते पर्यटक डलहौजी का रुख कर रहे है और पर्यटकों को तलेरू बोटिंग प्वाइंट भी अपनी और आकर्षित कर रहा है.

चमेरा झील में पर्यटक बोटिंग का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. बता दें कि तलेरू बोटिंग प्वाइंट चंबा जिला के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है. तलेरू बोटिंग प्वाइंट पर हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं.

वीडियो.

क्या कहते हैं बंगाल से आये पर्यटक
तलेरू पहुंचे पश्चिमी बंगाल के पर्यटकों का कहना है कि हम डलहौजी घूमने आए थे, लेकिन यहां का बोटिंग प्वाइंट काफी खूबसूरत है और हमें यहां विदेश जैसा लग रहा है. सभी को एक बार यहां जरूर आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details