हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मणिमहेश यात्रा पर निकला कांगड़ा का युवक धनछो में गिरा, गंभीर घायल - धनछो

मणिमहेश यात्रा पर आया श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल का उपचार सिविल अस्पताल भरमौर में किया जा रहा है.

MANIMAHESH

By

Published : Aug 18, 2019, 2:25 PM IST

चंबा: प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर आया एक श्रद्धालु गिरने से बुरी तरह से घायल हो गया है. यात्रा के पड़ाव धनछो में यह हादसा हुआ है. घायल का सिविल अस्पताल भरमौर में उपचार चल रहा है. घायल की पहचान विनय कुमार कांगड़ा (29) निवासी के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार युवक मणिमहेश यात्रा पर आया था. इस दौरान धनछो के पास वह अचानक गिर पड़ा. इस कारण उसकी दोनों टांगों में चोटें आई हैं. बता दें कि धनछो स्थित विभाग के स्वास्थ्य शिविर में घायल का प्राथमिक उपचार करवाने के बाद रेस्क्यू टीम ने पैदल हड़सर तक पहुंचाया. इसके बाद उपचार के लिए सिविल अस्पताल भरमौर में दाखिल किया गया है.

धनछो में मणिमहेश यात्री गिरने पर हुआ घायल.

खंड चिक्तिसा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि बेहोशी की हालत में घायल को अस्पताल लाया गया था. घायल की टांगों में गंभीर चोटें आई है. फिलहाल घायल का भरमौर अस्पताल में ही ईलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 15 घंटों से भरमौर में ब्लैक आउट, बैंकों व सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details