हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

नम आंखों से शहीद सुरेश ठाकुर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई. PM मोदी हिमाचल के लिए विशेष पैकेज का करें ऐलान: कुलदीप राठौर.अटल टनल को लेकर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष. इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में फिर से प्रशिक्षण शुरू. पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

Top news of Himachal
हिमाचल की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 1, 2020, 7:04 PM IST

  • नम आंखों से शहीद सुरेश ठाकुर को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में हुए सड़क हादसे में सिरमौर के जवान सुरेश ठाकुर की मौत हो गई थी. गुरुवार को सुरेश ठाकुर का उनके पैतृक गांव कांडो कत्याड़ में पूरे राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. शहीद हवलदार सुरेश ठाकुर की चिता को उनके बड़े बेटे विवेक ठाकुर ने मुखाग्नि दी.

  • PM मोदी हिमाचल के लिए विशेष पैकेज का करें ऐलान: कुलदीप राठौर

पीएम नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग का उद्घाटन करने आ रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस ने हिमाचल के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी को हिमाचल के लिए गए वादों को भी याद दिलाया.

  • PM मोदी के दौरे की तैयारी को लेकर कुल्लू पहुंचे 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

पीएम नरेंद्र मोदी के मनाली दौरे से पहले कार्यक्रम तैयारियों को लेकर कुल्लू पहुंच 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ कुल्लू डॉक्टर सुशील चंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा व निर्देश पर प्रशासन की लिस्ट के हिसाब से कोरोना सैंपलों की जांच की जा रही है.

  • PM की सुरक्षा को लेकर नहीं होगी कोई चूक, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट: संजय कुंडू

पुलिस प्रमुख संजय कुंडू ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नॉर्म के हिसाब से जो सुरक्षा होती है उससे अधिक व्यवस्था की गई है. कुल्लू पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है.

  • अटल टनल को लेकर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां प्रधानमंत्री कोरोना काल में स्वयं मौजूद रहकर किसी योजना का उद्घाटन कर रहे हैं. यह उनके हिमाचल के प्रति विशेष लगाव को प्रदर्शित करता है जिसका वे स्वयं भी कई बार जिक्र कर चुके हैं.

  • इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में फिर से प्रशिक्षण शुरू

इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेल मंत्रालय के आदेशानुसार खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. गुरुवार से इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला को खोल दिया गया है. इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में एडमिशन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर रखी गई है. खेल मंत्रालय के आदेशानुसार खेल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं.

  • हाथरस कांड: शिमला में विभिन्न संगठनो ने दिया धरना

उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलराम में युवतियों के साथ हुई बर्बरता के खिलाफ गुरुवार को विभिन्न जनसंगठनों ने प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया. इसी क्रम में राजधानी शिमला में जनवादी महिला सामिति, दलित शोषण मुक्ति मंच, नौजवान भारत सभा, सीटू, एसएफआई और किसान सभा ने धरना देकर रोष जताया.

  • हाथरस कांड के खिलाफ नाहन में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप-हत्याकांड मामले में दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिला मुख्यालय नाहन में यूपी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सिरमौर जिला कमेटी दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला संयोजक आशीष कुमार के नेतृत्व में दलित समुदाय से जुड़े विभिन्न संगठनों ने यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

  • हाथरस कांड: कुल्लू में समता दल व वाल्मिकी समाज ने किया प्रदर्शन

हाथरस मामले को लेकर जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में हिमाचल प्रदेश समता सैनिक दल व बहुजन समाज पार्टी सहित वाल्मिकी समुदाय ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

  • शारदीय नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रशासन की बैठक

प्रदेश में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है. जिसको लेकर मंदिर न्यास की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता श्री नैना देवी मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने की. इस बैठक के दौरान मंदिर अधिकारी हुसन चंद चौधरी के अलावा मंदिर न्यासी भी मौजूद रहे.

  • अब भोरंज में निकला अजगर

उपमंडल भोरंज के गांव धिरड़ में एक घर के आंगन में बड़ा अजगर आ पहुंचा. यह ठीक वैसा ही अजगर था जैसा कुछ दिन पहले नादौन क्षेत्र में मारा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details