चंबा:क्रिसमिस और नए साल के जश्न के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से डलहौजी पहुंचे अब तक पर्यटकों को मायूसी का सामना करना पड़ा हो, लेकिन नए साल के आगाज से ही वीरवार को डलहौजी में बर्फ की फाहे गिरने शुरू हो गए. जिसके बाद यहां घूमने आये पर्यटकों की खुशी देखते ही बन रही थी.
गांधी चौक और सुभाष चौक पर पर्यटकों ने जैसे आसमान से सफेद फाहों को गिरते देखा सभी पर्यटकों ने इन खूबसूरत पलो को अपने मोबाइल के केमरों में कैद कर लिया और खूब सेल्फियां ली. बर्फबारी के बीच पर्यटक खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए.