हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा-जोत सड़क पर बीच में हांफा टिप्पर, देर रात तक लगा जाम - टिप्पर

जोत के पास कालीघार में एक टिप्पर के बीच सड़क में खराब हो गया. जिससे वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई. बता दें कि इन दिनों जिला मुख्यालय चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन भी चल रहा है. जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा.

चंबा-जोत सड़क पर बीच में हांफा टिप्पर

By

Published : Aug 4, 2019, 9:06 AM IST

चंबा: जिला के लाहड़ू-चुवाड़ी जोत मार्ग पर शनिवार को एक टिप्पर के खराब हो जाने के कारण कई घंटों तक जाम लगा रहा. शाम चार बजे के आसपास लाहडू-चुवाड़ी-जोत मार्ग से गुजर रहे टिप्पर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और यह बीच सड़क में खड़ा हो गया. जिससे से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई.

इस दौरान चालक ने अपने स्तर पर वाहन को ठीक करने के प्रयास किए, लेकिन वह असफल रहा. नतीजतन बीच सड़क में वाहन के खड़ा होने से दोनों ओर लंबा जाम लगा रहा. बहरहाल देर शाम तक सड़क यातायात के लिए बहाल नहीं हो पाई.

चंबा-जोत सड़क पर बीच में हांफा टिप्पर

बता दें इन दिनों जिला मुख्यालय चंबा में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का आयोजन भी चल रहा है. वहीं मिंजर मेले के लिए चंबा की ओर जाने वाले यात्रियों को भी वाया तुन्नूहट्टी होकर लंबा सफर तय करना पड़ा.

चंबा-जोत सड़क पर बीच में हांफा टिप्पर

सूचना मिलते ही चुवाड़ी थाना से एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया. संकरी सड़क होने के कारण पुलिस को भी काफी जाम खुलवाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

पढ़ें-भारतीय सेना ने PAK सेना की घुसपैठ को किया नाकाम, 5-7 आतंकी मार गिराये

ABOUT THE AUTHOR

...view details