हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग के लिए आगे आया तिब्बती समुदाय, भेंट की राशन की 80 किट

तिब्बती मूल के लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एसडीएम डॉ. मुरारी लाल को राशन की 80 किट भेंट की है. प्रत्येक किट में आटा, दाल, चावल मिलाकर कुल 14 चीजें दी गई है. डलहौजी के तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर रेक्टर सरिंग ने बताया कि उन्होंने एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारीलाल को गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए 80 राशन की किट दी हैं.

राशन की 80 किट राशन की 80 किट
राशन की 80 किट

By

Published : Apr 29, 2020, 12:05 PM IST

डलहौजी: कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. दिहाड़ीदार मजदूर, प्रवासी श्रमिक समेत कई लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में डलहौजी में रह रहे तिब्बती समुदाय के लोगों ने भी गरीब और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं.

तिब्बती मूल के लोगों ने जरूरतमंदों की मदद के लिए एसडीएम डॉ. मुरारी लाल को राशन की 80 किट भेंट की है. प्रत्येक किट में आटा, दाल, चावल मिलाकर कुल 14 चीजें दी गई है. डलहौजी के तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर रेक्टर सरिंग ने बताया कि उन्होंने एसडीएम डलहौजी डॉ. मुरारीलाल को गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए 80 राशन की किट दी हैं.

रेक्टर सरिंग ने बताया यह सारा सामान तिब्बती समुदाय के एनजीओ, स्थानीय और विदेशों में रहने वाले तिब्बती लोगों द्वारा दिया गया है. उन्होंने बताया कि वे आगे भी गरीबों की मदद के लिए हमेशा हाथ आगे बढ़ाएंगे.

एसडीएम डलहौजी मुरारीलाल ने भी स्थानीय तिब्बती लोगों की मानवता के प्रति इस भावना के लिए धन्यवाद किया और इसके लिए दलाई लामा का भी धन्यवाद किया. डॉक्टर मुरारी लाल ने बताया कि इससे पहले भी स्थानीय तिब्बती समुदाय के लोग 39000 रुपये की मदद दे चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details