चंबा: उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में थाइरायड और कैंसर समेत अन्य कई बीमारियों के टेस्ट सोमवार से आरंभ हो गए है. भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने सोमवार को अस्पताल में स्थापित टेस्ट मशीन का विधिवत रूप से शुभारंभ किया.
करीब नौ लाख की राशि खर्च कर इस मशीन को अस्पताल में स्थापित किया गया है. लिहाजा ल्यूमिनिसेंस इम्यूनो एस्सेएनलाईजर मशीन के जरिए अब भरमौर क्षेत्र की जनता को टेस्ट की सुविधा अस्पताल में ही मिल सकेगी. बता दें कि भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने भरमौर स्थित सिविल अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन स्थापित करने का ऐलान किया था.
विधायक का तर्क था कि भरमौर क्षेत्र की जनता को कई मर्तबा आवश्यक टेस्ट के लिए जिला मुख्यालय चंबा या फिर टांडा मेडिकल कॉलेज की ओर रूख करना पडता है. नतीजतन इसी बात को ध्यान में रखते हुए विधायक जिया लाल के प्रयासों से भरमौर सिविल अस्पताल में यह अत्याधुनिक मशीन स्थापित हुई है. सोमवार को मशीन का शुभारंभ करने के बाद विधायक ने इसकी कार्यप्रणाली को भी नजदीक से देखा.