डलहौजी:उपमंडलीय प्रशासन की ओर से बचत भवन में आपदा प्रबंधन पर जागरुक करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारम्भ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने किया. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को स्वयंसेवक के तौर पर जागरूक किया जाएगा.
एसडीएम जगन ठाकुर ने किया शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ करते हुए एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, अन्य दुर्घटनाओं और विभिन्न आपात परिस्थितियों के प्रति आम लोगों और समुदाय को आपदा, उसके कारण और आपदा के प्रभाव को कम करने के बारे में जागरूक कर प्रशिक्षित करना है. आपदा से निपटने के लिए हम सभी को हर समय तैयार रहना होगा.
मानव जनित आपदाओं के बारे में दी जानकारी