हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डलहौजी में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, दी गई अहम जानकारी

डलहौजी में आपदा प्रबंधन पर जागरुक करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एसडीएम ने किया. इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन की ओर से आशीष कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे.

By

Published : Feb 18, 2021, 8:31 PM IST

Three day training camp on disaster management started in Dalhousie
डलहौजी में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु

डलहौजी:उपमंडलीय प्रशासन की ओर से बचत भवन में आपदा प्रबंधन पर जागरुक करने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारम्भ एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने किया. प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों को स्वयंसेवक के तौर पर जागरूक किया जाएगा.

वीडियो.

एसडीएम जगन ठाकुर ने किया शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ करते हुए एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, अन्य दुर्घटनाओं और विभिन्न आपात परिस्थितियों के प्रति आम लोगों और समुदाय को आपदा, उसके कारण और आपदा के प्रभाव को कम करने के बारे में जागरूक कर प्रशिक्षित करना है. आपदा से निपटने के लिए हम सभी को हर समय तैयार रहना होगा.

मानव जनित आपदाओं के बारे में दी जानकारी

एसडीएम जगन ठाकुर ने कहा कि आपदा के पूर्व की तैयारी इसे रोकने में मददगार साबित होती है. विपरीत परिस्थिति में आपदा मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है. जिला आपदा प्रबंधन के समन्वयक आशीष कुमार ने शिविर में मौजूद लोगों को प्राकृतिक आपदाओं और मानव जनित आपदाओं की सामान्य जानकारी दी.

यह अधिकारी रहे मौजूद

इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन की ओर से आशीष कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, तहसीलदार डलहौजी राजेश जरयाल, जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता रंजीत सिंह, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता परवेश ठाकुर, शिक्षक रमन शर्मा सहित राजस्व विभाग के कर्मचारियों और विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: साइबर ठगी का नया पैंतरा! वीडियो कॉल पर लोग हो रहे शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details