चंबा: ग्रामीण क्षेत्र के लेट लतीफ उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड चंबा ने झटका देते हुए नोटिस जारी किए हैं. ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं से 8,14,800 रूपये की रिकवरी बाकी है. बिजली उपभोक्ताओं को बार-बार अवगत कराने पर की कुछ एक ग्रामीण बिजली बिलों की अदायगी नहीं कर रहे हैं.
ऐसे में अब बिजली बोर्ड चंबा ने एक्शन मोड में आते हुए ग्रामीण क्षेत्र के 642 उपभोक्ताओं कोे नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर बिजली बिलों की अदायगी करने के आदेश जारी किए हैं.
नोटिस मिलने के बाद भी बिल जमा न करवाने पर उपभोक्ताओं पर बोर्ड उचित कार्रवाई करेगा. वहीं, बोर्ड के नोटिस मिलने से बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है.
विद्युत बोर्ड के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता हरी सिंह ने बताया कि बिजली बिलों की अदायगी न करने पर 642 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर 15 दिनों में पेंडिंग बिजली बिल जमा करवाने की मियाद दी गई है.
समयावधि के अनुसार बिल जमा न करवाने पर उन के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बिजली विभाग मंडल चंबा-2 के तहत साहो, सिल्लाघ्राट, कीड़ी, मरेड़ी, सरोल, खज्जियार, मंगला, कोहलड़ी, चिलबंगला, परिहार, चनेड़, द्रड्डा, उदयपुर, भनौता गांव के 642 बिजली उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल नहीं दिए हैं.
बिजली बोर्ड ने इन उपभोक्ताओं से 8,14,800 रूपये बिजली बिलों के रूप में वसूलना है. बिजली बोर्ड के बार-बार उपभोक्ताओं को बिजली बिलों को जमा करवाने बारे में अवगत करवाने पर वह इन आदेशों को हल्के में ले रहे हैं. जिसके बाद अब बोर्ड ने सख्त कदम उठाते हुए इन उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं.
पढ़ें:जानिए सुंदरनगर के गुलेरिया ब्रदर्स की कहानी, जैविक खेती के प्रति किसानों को कर रहे जागरुक