हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: बनीखेत में कपड़ा और जूता व्यापारी परेशान, एसडीएम को बताई समस्याएं - कपड़ा व्यापारी परेशान

डलहौजी उपमंडल के पर्यटन स्थल बनीखेत में व्यापारियों ने समस्याओं को लेकर एसडीएम को जानकारी दी. व्यापार मंडल ने बताया कोरोना काल में कपड़ा और जूतों के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Textile and shoe traders in Chamba.
एसडीएम को बताई समस्याएं

By

Published : Jun 24, 2020, 5:07 PM IST

चंबा:डलहौजी उपमंडल के बनीखेत में व्यापार मंडल ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर बैठक की. इस दौरान व्यापारियों ने समस्याओं को बताया. बनीखेत में दुकानदारों ने बताया सब्जी और आम विक्रेताओं को कोई परेशानी नहीं हो रही है.

दुकानदारों का कहना है कि सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखते हुए उपभोक्ताओं को सामान दिया जा रहा है, लेकिन जो लोग कपड़ों या जूतों का व्यापार करते हैं. उन्हें परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राहक जब ही कपड़े या जूते तभी खरीदते हैं जब उन्हें पसंद आता, लेकिन हाथ उसमें जरूर लगाता है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से मांग की समस्या का हल निकाला जाए. पता नहीं चल रहा कौन कहां से आकर बाजार में आकर कपड़ों और जूतों को खरीदने पहुंच रहा है. पसंद नहीं आने पर वहीं रख जाता है. इससे कोरोना वायरस फैलने का अंदेशा ज्यादा रहता है.

वीडियो

दुकानों में एक व्यक्ति को आने दिया जाए

व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र कुमार ने बताया कि व्यपार मंडल के सदस्यों ने एसडीएम के साथ बैठक की. इस मौके पर अपनी समस्याओं के को बताया गया. इसके चलते एसडीएम ने आश्वासन दिया दुकान में सिर्फ एक-एक व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाए. उन्हें पूरी तरह सेनिटाइज किया जाए. उसके बाद उन्हें समान से हाथ लगाने की अनुमति दी जाए. कपड़ा और और जूतों के व्यापारियों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बनीखेत पर्यटन स्थल है और हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन इस बार इस महामारी की वजह से परेशानी जरूर हुई है. इसके मद्देनजर कारोबार पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें:अब खुली गाड़ी में सामान नहीं ढो सकते मालवाहक वाहन, नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान

ABOUT THE AUTHOR

...view details