चंबा: जिला चंबा के दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा को जोड़ने वाले मार्ग पर पैरापिट नहीं होने से कई वाहन सड़के हादसे का शिकार हो चुके हैं. सड़क किनारे पैरापिट न होने से यहां हमेशा हादसे होने की संभावना बनी रहती है.
हादसों को न्यौता दे रही तेलका-बजोतरा सड़क मार्ग, लोगों ने सरकार से की ये मांग - बजोतरा सड़क
चंबा के दूरदराज क्षेत्र तेलका से बजोतरा को जोड़ने वाले मार्ग पर पैरापिट नहीं होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. इससे हमेशा ही हादसे होने की संभावना बनी रहती है.
बता दें कि चार पंचायतों को जोड़ने वाले इस मार्ग पर पैरापिट न होने से कई हादसे पेश आ चुके हैं और कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कई बार विभाग से शिकायत के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस मार्ग पर पैरापिट न होने से आने जाने में खतरा बना रहता है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि सड़क किनारे पैरापिट लगाए जाएं.
वहीं, इस मामले में एक्सईएन सलूणी मंडल पीसी शर्मा का कहना है कि उक्त मार्ग पर पैरापिट के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कि जाएगी, ताकि लोगों को परेशान न हो.