चंबा: जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेलीमेडिसिन से लोगों का उपचार किया जा रहा है. चंबा के पांगी और भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ये सुविधा मिल रही है. टेलीमेडिसिन से मरीज अपने डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.
इसके तहत चिकित्सा सुविधा के लिए मरीज को अपने नजदीकी पीएचसी सेंटर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसमें मरीज को अपनी पूरी जानकारी जैसे शारीरिक समस्या व उसके लक्षण, ब्लड ग्रुप, नाम, उम्र, पता और मोबाइल नंबर देना होगा.