हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्राइबल चंबा में टेलीमेडिसीन के माध्यम से लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं, जानें कैसे होता रजिस्ट्रेशन - ट्राइबल चंबा में टेलीमेडिसीन

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेलीमेडिसिन से लोगों का उपचार किया जा रहा है. चंबा के पांगी और भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ये सुविधा मिल रही है. टेलीमेडिसिन से मरीज अपने डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

Telemedicine facility
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 9, 2019, 8:53 PM IST

चंबा: जिला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए टेलीमेडिसिन से लोगों का उपचार किया जा रहा है. चंबा के पांगी और भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ये सुविधा मिल रही है. टेलीमेडिसिन से मरीज अपने डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

इसके तहत चिकित्सा सुविधा के लिए मरीज को अपने नजदीकी पीएचसी सेंटर में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसमें मरीज को अपनी पूरी जानकारी जैसे शारीरिक समस्या व उसके लक्षण, ब्लड ग्रुप, नाम, उम्र, पता और मोबाइल नंबर देना होगा.

वीडियो.

इसके बाद ई-स्वास्थ्य पोर्टल से डॉक्टर का चयन करना होगा. पंजीकरण होने के बाद डॉक्टर इलाज के लिए मरीज को समय देगा. तय समय पर मरीज को ऑनलाइन उपलब्ध रहना पड़ता है, जिसके बाद डॉक्टर मरीज की समस्या का हल ऑनलाइन देंगे.

चंबा के दूरदराज इलाकों पांगी और भरमौर में बीते एक साल से लोगों को टेलीमेडिसिन की सुविधा दी जा रही है. बता दें कि सर्दियों में बर्फबारी के समय जब भरमौर और पांगी का संपर्क शेष विश्व से कट जाता है तो वहां के लोग टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details