चंबा: कोरोना महामारी के चलते 3 महीने के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-2 शुरू हो गया है, जिसके चलते सरकार विकासात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बेहतरीन प्रयास कर रही है. वहीं, चंबा जिला में भी लॉकडाउन के दौरान शिक्षा विभाग ने बेहतरीन कार्य किया है.
चंबा जिला के तहत आने वाले उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बच्चों को शिक्षा विभाग ने पाठ्य सामग्री घर-घर पहुंचाने का काम किया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके. चंबा जिला के शिक्षा उच्च उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने कहा कि लॉकडाउन में जहां एक तरफ स्कूल बंद रहे और घर से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होती रही. वहीं, दूसरी ओर शिक्षा विभाग ने भी बेहतर कार्य करने का प्रयास किया है.