चंबा:गरोला स्थित स्टोर के पास स्थित बिजली बोर्ड के लोहे के खंभों में लगी मोहर को टेंपरिंग कर हटाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड के सहायक अभियंता को सूचना मिली कि गरोला स्थित स्टोर के पास रखे सरकारी लोहे के पोल से मोहर और नंबर हटाए गए हैं. सूचना देने वाले शख्स ने इसमें गड़बड़ी करने की शंका जाहिर की थी. जिस पर सहायक अभियंता गरोला पहुंचे और मौके पर स्थिति का जायजा लिया.
ट्रांसफार्मर से की गई बिजली चोरी
सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने बताया कि मौके पर सात लोहे के पोल के साथ टेंपरिंग की गई है. निरीक्षण के दौरान पोल से मोहर और नंबरिंग का मिलान नहीं हो पाया है. साथ ही मौके से एक ग्राइंडर भी मिला है. जिसका उपयोग मोहर और नंबर हटाने के लिए किया गया है.
तीन दिनों के भीतर मांगा जवाब