हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों-युवाओं में बढ़ रहे नशे पर शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता, मीडिया से की ये अपील - Suresh Bhardwaj

स्कूली छात्रों और युवाओं का नशे के प्रति झुकाव बढ़ने पर शिक्षा मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या प्रदेश में इस वक्त चिट्टे की है. ये एक ऐसा नशा है जिसकी न किसी को गंध आती है और न ही इसके किए होने का पता चलता है. जबकि अंदरूनी तौर पर युवक इस नशे की चपेट में अंतिम दौर से गुजर रहा होता है.

Suresh Bhardwaj on Drug problem in Himachal

By

Published : Jun 17, 2019, 9:12 AM IST

चंबाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम के लिए चंबा जिला के सलूणी उपमंडल की तेलका पंचायत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों की कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूली बच्चों में बढ़ रहे नशे को लेकर चिंता जाहिर की.

स्कूली छात्रों और युवाओं का नशे के प्रति झुकाव बढ़ने पर शिक्षा मंत्री ने चिंता जताते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या प्रदेश में इस वक्त चिट्टे की है. ये एक ऐसा नशा है जिसकी न किसी को गंध आती है और न ही इसके किए होने का पता चलता है. जबकि अंदरूनी तौर पर युवक इस नशे की चपेट में अंतिम दौर से गुजर रहा होता है.

छात्रों-युवाओं में बढ़ रहे नशे पर शिक्षा मंत्री ने जताई चिंता.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने बच्चों को बचाने के लिए अभिभावकों को आगे आना चाहिए. कई बार ये देखने को मिलता है कि अभिभावक अपने बच्चों को अपने नाना-नानी, दादा-दादी के पास रहने के लिए भेज देते हैं, ऐसे में उन्हें पूछने वाला कोई नहीं होता. इस वजह से जो युवा हैं उन्हें खुली छूट मिल जाती है और वे नशे के आदी हो जाते हैं.

शिक्षा मंत्री ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार, मीडिया और न्यायपालिका को इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए अपनी भूमिका निर्धारित करनी चाहिए. अभिभावकों को भी चाहिए की वो अपने बच्चों पर नजर बनाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details