हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भरमौर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, SDM ने की लोगों से अपील

भरमौर उपमंडल में 73वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया. उपमंडल अधिकारी नागरिक भरमौर मनीष सोनी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहरा कर पुलिस जवानों की टुकड़ी तथा स्कूली छात्रों की भव्य परेड में सलामी दी.

महिला मंडल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

By

Published : Aug 15, 2019, 11:19 PM IST

चंबा: जिले के जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में 73वां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. एसडीएम भरमौर मनीष सोनी ने तिरंगा झंडा फहरा कर पुलिस जवानों की टुकड़ी और स्कूली छात्रों की एनसीसी, एनएसएस स्काउट एंड गाइड्स के दलों की परेड में सलामी दी.

इस मौके पर विधायक जियालाल कपूर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भरमौर को अपनी ऐच्छिक निधि से कार्यक्रम आयोजित करने पर 11 हजार रुपए देने की घोषणा की.

इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीम भरमौर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विकासात्मक कार्यों के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रशासन के साथ लोगों की भूमिका भी अहम होती है. उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रयत्न करना ही देश के उन महान सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने अपना तन-मन-धन देश की आजादी के लिए न्योछावर किया था.

इस दौरान एसडीएम ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं हरित आवरण जैसे कार्यक्रमों पर बल देने की आवश्यकता है. इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों और महिला मंडल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त की शाम अटारी-वाघा सीमा पर गूंजा वंदे मातरम का उद्घोष, देखें वीडियो

कार्यक्रम में जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य सत्य प्रसाद शर्मा और तमाम विभागों के अधिकारीगण और सैकड़ों लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. भटियात और पांगी उपमंडल में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details