हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंबा: छात्र कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटे के लिए स्कूल सील - 48 घंटे बाद खोला जाएगा स्कूल

चंबा जिला के संघनी स्कूल का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है. स्कूल पूरी तरह सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 23, 2021, 10:57 PM IST

चंबा: जिला में शीतकालीन स्कूल 15 फरवरी से शुरू हो चुके हैं. पहाड़ी इलाकों में बच्चे भी भारी संख्या में स्कूल पहुंच रहे हैं. पिछले सात-आठ दिनों से चंबा जिला में कोरोना वायरस का मामला सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार को चंबा जिला के संघनी स्कूल का एक छात्र पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद स्कूल को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है.

48 घंटे बाद खोला जाएगा स्कूल

सलूणी की एसडीम किरण का कहना है कि स्कूल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. स्कूल में इस छात्र के साथ बैठने वाले छात्र के सैंपल लेने की बात हो रही है. बता दें कि छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य छात्रों में भी डर पैदा हो गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है. जल्द ही छात्र ठीक हो जाएगा. 48 घंटों के बाद स्कूल पूरी तरह सेनिटाइज कर ही खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें:पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details