हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हे भोले नाथ! अब भरमौर के सांदी में खंडित की शिव भगवान की मूर्ति - चंबा न्यूज

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भगवान भोले नाथ की मूर्ति खंडित करने का एक और मामला सामने आया है. इस बार भरमौर-हड़सर रोड पर स्थित सांदी नामक स्थान पर स्थापित शिव भगवान की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया.

God Shiva fragmented fragmented in Saandi
भरमौर के सांदी में खंडित की शिव भगवान की मूर्ति

By

Published : Feb 20, 2020, 4:57 PM IST

चंबा:जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भगवान भोले नाथ की मूर्ति खंडित करने का एक और मामला सामने आया है. इस बार भरमौर-हड़सर रोड पर स्थित सांदी नामक स्थान पर स्थापित शिव भगवान की मूर्ति को शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया.

वहीं, घटना का पता चलते ही एडीएम भरमौर समेत पुलिस की एक टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है. कुल-मिलाकर शिवरात्रि के पर्व से ठीक पहले भोले नाथ की नगरी भरमौर में शिव भगवान की मूर्ति को खंडित करने की घटना से लोगों में रोष है.

जानकारी के अनुसार हडसर पंचायत के सांदी में भगवान भोले नाथ की मूर्ति स्थापित की गई है. बताया जा रहा है कि घास लाने गई एक महिला ने भोले नाथ की मूर्ति खंडित अवस्था में पाई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर भी सांदी में स्थापित मूर्ति के खंडित होने की सूचना तेजी से वायरल होने लगी.

वीडियो

इस बीच प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने पुलिस टीम के साथ सांदी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया है. बता दें कि भरमौर उपमंडल में चौबीस घंटों के भीतर ही शिव भगवान की मूर्ति खंडित करने का यह दूसरा मामला है, जबकि पिछले साल को मिलाकर अब तक तीन बार मूर्तियों को खंडित करने की घटना सामने आ चुकी है.

उधर, हडसर पंचायत के स्थानीय निवासी महिंद्र शर्मा ने कहा कि कि हाल ही में मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद संगठनों ने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजे है. उन्होंने मांग की है कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details