हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

होम आइसोलेट मरीजों के लिए उठाए जा रहे विशेष कदम: डीसी राणा

चंबा उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

photo
फोटो

By

Published : May 22, 2021, 10:54 AM IST

Updated : May 22, 2021, 2:02 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से जिला चंबा में में 80 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर और 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए गए हैं. उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विदेशी सहायता के अंतर्गत प्राप्त 40 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को उपलब्ध करवा दिए गए हैं, जबकि 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपे गए हैं.

होम आइसोलेट मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि 40 अतिरिक्त डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द चंबा पहुंचाए जाएंगे. जिन्हें आवश्यकता के अनुरूप जिले के विभिन्न कोविड केयर केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा. जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उठाए जा रहे आवश्यक कदमों की जानकारी देते हुए डीसी राणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के सीएसआर गतिविधियों और लोगों के सहयोग से 730 ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की गई है.

इन ऑक्सीमीटर को होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को वापसी के आधार पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा विशेष निगरानी कार्य बलों और पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के माध्यम से भी प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की फीडबैक प्राप्त की जा रही है.

लोगों से सहयोग की अपील

डीसी राणा ने बताया कि जिले में स्थापित किए गए विभिन्न कोविड केयर केंद्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो उसकी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. वहीं, उपायुक्त ने सभी जिला वासियों से कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने लोगों से सरकार द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में एक दिन में 57 लोगों की कोरोना से मौत, शुक्रवार को 4533 संक्रमित हुए स्वस्थ

Last Updated : May 22, 2021, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details