चंबा:दो दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे वन मंत्री ने हर पंचायत में एक जिम्नेशियम बनाने का एक वादा प्रदेश की जनता से किया है. वन मंत्री ने कहा कि हम हर विधानसभा क्षेत्र में दो स्टेडियम बनाएंगे. इसके लिए प्रपोजल तैयार किये जा चुके हैं और हर पंचायत में एक जिम्नेशियम खोला जाएगा, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
खेल मंत्री राकेश पठानिया का दावा, प्रदेश की हर पंचायत में होगा जिम्नेशियम
प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया दो दिवसीय दौरे चंबा पहुंचे वन मंत्री राकेश पठानिया ने दावा किया है कि हर विधानसभा क्षेत्र में दो स्टेडियम बनाएंगे. इसके लिए प्रपोजल तैयार किये जा चुके हैं और हर पंचायत में एक जिम्नेशियम खोला जाएगा, ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
मंत्री ने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री की अगुवाई में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल परिषद का गठन किया है, जिसके माध्यम से प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए काम किया जाएगा. सरकार ने खेल परिषद का गठन कर खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. इसी के तहत हर विधानसभा में दो सबसे सुंदर स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके चलते युवाओं को अपने घर द्वार खेलों के प्रति स्थान मिल सके.
राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों की ओर अग्रसर करना है ताकि युवा नशे से दूर रहें और अपने भविष्य को सही तरीके से बना सकें. ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए हर पंचायत में एक जिम्नेशियम स्थापित किया जाएगा और ये कदम ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए काफी कारगर साबित होगा. इसे लेकर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की अगुवाई में खेल परिषद का गठन भी किया गया है जो सिर्फ खेलों से संबंधित कार्य पर काम करेगी.