हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Exclusive: बीजेपी जिला सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत - हिमाचल प्रदेश न्यूज

चंबा जिला के जिला भाजपा सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चंबा जिला में बेहतरीन जीत दर्ज की है और यह सिलसिला पंचायती राज चुनावों में भी चलता रहेगा. जिला सचिव अशोक बकरिया ने कहा कि बीजेपी ने 8 सीटें जीती हैं और कोई गुटबाजी नहीं है और नगर परिषद का अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा.

Chamba BJP District Secretary Ashok Bakaria, चंबा बीजेपी जिला सचिव अशोक बकरिया
फोटो.

By

Published : Jan 11, 2021, 9:54 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव संपन्न हो गए हैं जिसमें भाजपा को बढ़त मिली है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है. चंबा जिला के जिला भाजपा सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चंबा जिला में बेहतरीन जीत दर्ज की है और यह सिलसिला पंचायती राज चुनावों में भी चलता रहेगा.

चंबा जिला की सबसे हॉट सीट डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद के चुनाव हुए जिसके चलते भाजपा दो गुटों में शुरुआत से ही बंटी हुई नजर आई. यही कारण है कि अभी तक 4 सीटें डीएस गुट और 4 सीटें मनोज चड्डा के गुट में गई हैं. सबसे बड़ी बात अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची चली हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

'बड़े परिवार में कई बार नाराजगी भी होती है'

इसी को लेकर जब जिला सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत ने सवाल पूछा कि तो उन्होंने कहा कि 8 सीटें जीती हैं और कोई गुटबाजी नहीं है और नगर परिषद का अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा. अशोक बकरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए बड़े परिवार होने में कई बार नाराजगी भी होती है.

अशोक बकरिया ने कहा कि अगर डलहौजी में जिन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की स्वीकृति मिली थी. उन्हीं उम्मीदवारों को लड़ाया गया था, लेकिन उसके अलावा भी 9 उम्मीदवार लड़े थे. हालांकि दोनों तरफ से 8 सीटें भाजपा ने जीती हैं जो अपने आप में बड़ी बात है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मात्र एक सीट खाते में आई हैं, लेकिन इस पूरे मसले को बैठकर सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं होते हैं, लेकिन जिस तरह से प्रदेश में लोगों ने अपना समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया.

चंबा जिला की 309 पंचायतों पर विशेष नजर जिला सचिव अशोक ने कहा है कि भारत जनता पार्टी का संगठन ग्रामीण इलाकों तक हर घर तक अपनी पहुंच रखता है और हमारे हर बूथ पर पन्ना प्रमुख से लेकर तमाम तरह के विंग बने हुए हैं जो भाजपा को मजबूत बनाते हैं.

ऐसे में हम यही कहेंगे कि जितने अधिक प्रतिनिधि भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता जीतकर आते हैं. उतना लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा, ताकि अपने गांव का अपनी पंचायत का बेहतर तरीके से लोग विकास करवा सकें.

'गुटबाजी नहीं नाराजगी है'

अशोक बकारिया ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है. हालांकि थोड़ी बहुत नाराजगी कार्यकर्ताओं में चलती रहती है. वो कोई बड़ी बात नहीं है. यह गुटबाजी भी समाप्त कर दी जाएगी. अभी पंचायती राज चुनाव है जिन्हें निपटाना बेहद जरूरी है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details