चंबा:हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव संपन्न हो गए हैं जिसमें भाजपा को बढ़त मिली है. जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है. चंबा जिला के जिला भाजपा सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत की खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चंबा जिला में बेहतरीन जीत दर्ज की है और यह सिलसिला पंचायती राज चुनावों में भी चलता रहेगा.
चंबा जिला की सबसे हॉट सीट डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में नगर परिषद के चुनाव हुए जिसके चलते भाजपा दो गुटों में शुरुआत से ही बंटी हुई नजर आई. यही कारण है कि अभी तक 4 सीटें डीएस गुट और 4 सीटें मनोज चड्डा के गुट में गई हैं. सबसे बड़ी बात अभी तक नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर माथापच्ची चली हुई है.
'बड़े परिवार में कई बार नाराजगी भी होती है'
इसी को लेकर जब जिला सचिव अशोक बकरिया से ईटीवी भारत ने सवाल पूछा कि तो उन्होंने कहा कि 8 सीटें जीती हैं और कोई गुटबाजी नहीं है और नगर परिषद का अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा. अशोक बकरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, इसलिए बड़े परिवार होने में कई बार नाराजगी भी होती है.
अशोक बकरिया ने कहा कि अगर डलहौजी में जिन उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने की स्वीकृति मिली थी. उन्हीं उम्मीदवारों को लड़ाया गया था, लेकिन उसके अलावा भी 9 उम्मीदवार लड़े थे. हालांकि दोनों तरफ से 8 सीटें भाजपा ने जीती हैं जो अपने आप में बड़ी बात है.