चंबा:जिला चंबा में स्थित भलेई माता मंदिर का इतिहास सब से अलग और अनूठा है. यह मंदिर आज से 500 साल पहले बनवाया गया था. लोगों का मानना है कि भलेई माता स्वंयभू प्रकट हुई थीं और इसे चंबा के राजा प्रताप चंद ने भलेई नामक स्थान में स्थापित करवाया था.
मंदिर का इतिहास
माना जाता है कि भलेई माता ने चंबा के राजा प्रताप चंद को स्वप्न में दर्शन दिए थे और कहा था कि मैं भलेई नामक स्थान पर प्रकट हुई हूं और मेरा मंदिर स्थापित करवाया जाए. इसके बाद राजा पहाड़ों पर बसे भलेई नामक स्थान से मां की मूर्ति चंबा ले जाने के लिए तैयार हुआ, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो पाए. इसके बाद फिर मां भलेई ने राजा के स्वप्न में आई और कहा कि मेरा मंदिर यहीं स्थापित किया जाए, जिसके बाद उस मंदिर की स्थापना भलेई में की गई.
रहस्यमयी देवी के नाम से प्रसिद्ध
भलेई मां को रहस्यमयी देवी कहा जाता है. माना जाता है कि माता की मूर्ति को पसीना आता है और इसी वजह से माता को पसीने वाली रहस्यमई देवी के नाम से भी जाना जाता है. लोगों का कहना है कि नवरात्रि या अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले जिन भक्तों को माता की मूर्ति पर पसीना दिखाई देता है, उस भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है. हर साल लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त भलेई माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचते हैं और अपनी मुराद मांगते हैं. वहीं, मुराद पूरी होने के बाद वे दोबारा मंदिर में माता का धन्यवाद करने के लिए आते हैं.
क्या कहते हैं मंदिर आए भक्त