हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ये है हिमाचल का खूबसूरत अनदेखा पर्यटन स्थल, सरकार दे ध्यान तो पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा - कल्हेल पंचाय

कल्हेल पंचायत के ढांड खण्डियारू गांव में स्थित कुनालोग पूरी तरह से खजियार की तरह दिखता है. चारों तरफ देवदार के हरे पेड़ और बीच में मैदान, जो कुनालोग की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन यहां आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है जिससे ये पर्यटक स्थल विकसित नहीं हो सका.

unknown tourist place in Chamba

By

Published : Jun 28, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन कल्हेल पंचायत में एक ऐसा पर्यटन स्थल भी है जो अपने आप में एक अलग प्रकृति की सुंदरता संजोए हुए हैं.

खण्डियारू गांव में स्थित मनमोहक जगह

अगर सरकार इस तरफ ध्यान दें तो ये हिमाचल प्रदेश के दूसरे खजियार के नाम से जाना जाएगा. ये पर्यटन स्थल चंबा जिले को कल्हेल पंचायत में स्थित है, लेकिन इस पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग पांच घंटे पैदल चलना पड़ेगा. इस स्थल तक सड़क सुविधा नहीं है, लिहाजा यहां पैदल मार्ग से ही आया जा सकता है.

खण्डियारू गांव में स्थित मनमोहक जगह

यहां सड़क सुविधा पहुंचाई जाए तो पर्यटक इस पर्यटन स्थल का दीदार करने पहुंच सकते हैं. कल्हेल पंचायत के ढांड खण्डियारू गांव में स्थित कुनालोग पूरी तरह से खजियार की तरह दिखता है. चारों तरफ देवदार के हरे पेड़ और बीच में मैदान, जो कुनालोग की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन यहां आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है जिससे ये पर्यटक स्थल विकसित नहीं हो सका.

वीडियो/रिपोर्ट

क्या कहते है स्थानीय लोग
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि ढांड खड़ियारू गांव के कुनालोग में इतना खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो खजियार जैसा ही है. अगर यहां सड़क सुविधा पहुंच जाए तो वो दिन दूर नहीं कि यहां भी पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो जाएगा. लोगों का मानना है कि इससे यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details