चंबा: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग, भरमौर, पांगी, साच पास में ताजा बर्फबारी हुई है. रोहतांग में जहां फाहे गिरे तो वहीं साच पास में पांच से छह इंच तक का हिमपात हुआ है.
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई. तापमान में आई गिरावट के कारण शीत लहर बढ़ गई है. जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी की ऊंची पहाड़ियों समेट साच दर्रे में शुक्रवार को हल्का हिमपात हुआ है.