चंबा:मौसम विभाग की भविष्यवाणी से एक बार फिर से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है. जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. इसके कारण पूरे जिला में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है. साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से शीतलहर की चपेट में आया 'हिमाचल', ठंड से ठिठुरे लोग - चंबा के पहाड़ी इलाके
चंबा के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. इसके कारण पूरे जिला में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है.
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर पूर्वानुमान लगाया था. इसी कड़ी में मौसम का मिजाज वैसा ही बनता दिखा. हालांकि पांगी, भरमौर, डलहौजी, तीसा और सूनी के पहाड़ी इलाकों में जमकर हिमपात हुआ है. करीब आधा फिट हिमपात होने से बर्फीली हवाएं लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है. हालांकि सर्दी के मौसम में अब लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: चंबा में बनेगी गाड़ियों के लिए पार्किंग, सरकार ने स्वीकृत किए करोड़ों