भरमौर/चंबा:हिमाचल का अति दुर्गम जनजातीय उपमंडल पांगी सफेद सुनामी की जद में सोमवार को आ गया है. पांगी के किलाड़ में एक फीट ताजा हिमपात हो चुका है, जबकि ऊंचाई पर बसे गांवों में तीन से चार इंच बर्फबारी हुई है. जनजातीय उपमंडल भरमौर के ऊंचाई पर बसे गांवों में आधा फीट तक बर्फ गिरी है, जबकि निचले इलाकों को भी बर्फ के फाहे छू गए हैं. तापमान में यहां पर भारी गिरावट दर्ज की गई है. नतीजतन यहां शुरू हुई शीत लहर के कारण लोग भी घरों के भीतर दुबकने को मजबूर हो गए हैं. कुल-मिलाकर प्रदेश के दो जनजातीय उपमंडल बर्फबारी के चलते शीत लहर की चपेट में आ गए हैं.
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में शनिवार को मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रविवार को मौसम ने करवट बदल ली थी. लिहाजा रविवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. नतीजतन देर रात को समूचे उपमंडल के निचले इलाकों में बारिश, तो पहाड़ों पर ऊंचाई पर बसे गांवों में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया. हालांकि देर रात को ऊंचाई वाले गांवों में हल्की बर्फ ही गिरी, लेकिन सोमवार की सुबह से पांगी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ समेत समूचे इलाके में जोरदार हिमपात शुरू हो गया. उधर, उपमंडल मुख्यालय भरमौर में रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं और तहसील मुख्यालय होली में भी यहीं स्थिति बनी हुई है, लेकिन इन इलाकों में सुबह से लगातार बारिश जारी है. लिहाजा माना जा रहा है कि मौसम का यहीं रुख आगामी कुछ घंटों तक रहता है, तो निचले इलाके भी बर्फबारी की जद में आ सकते है. (Snowfall in Pangi) (Snowfall in Pangi) (Snowfall in Himachal)