चंबा: मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. जिला चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात का दौर जारी हो गया है, जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर शुरू होने से लोगों को ठंड से दो चार होना पड़ रहा है.
बता दें कि मौसम विभाग ने तीन और चार जनवरी को जिला चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं, चंबा के डलहौजी, सलूणी, तीसा, पांगी जैसे उपमंडलों के पहाड़ी इलाकों में सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है. कई इलाकों में एक फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है.