हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जून महीने में एक बार फिर से हिमपात, साच पास में पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ

जिला के पहाड़ी इलाकों में देर रात जमकर बारिश और बर्फबारी हुई जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पर्यटक भी पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का दूर से ही लुत्फ उठा रहे हैं.

पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ

By

Published : Jun 9, 2019, 6:37 PM IST

चंबा: वैसे तो हिमचाल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए देश और दुनिया में मशहूर है ही लेकिन वहीं दूसरी ओर जहां देश के कई हिस्से में चिलचिलाती में गर्मी से लोग बेहाल है. वहीं, चंबा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई है. जिससे मौसम सुहावना हो गया है. वहीं बर्फबारी से एक ओर पर्यटक खुश हैं और मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं वहीं दूसरी ज्यादातर लोगों को गर्म कपड़े का सहारा लेना पड़ रहा है.

पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ
बता दें कि चंबा जिले के 14500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल साच-पास पर एक बार फिर से ताजा हिमपात हुआ है. जिससे पहाड़ी सफेद चादर से ढंक गई है. बर्फबारी से तमाम पहाड़ी इलाके में ठंढ बढ़ गई है जिससे लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है.
पर्यटक उठा रहे मौसम का लुत्फ
गौर रहे कि चंबा जिला के पहाड़ी इलाकों में देर रात जमकर बारिश और बर्फबारी हुई जिससे तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पर्यटक भी पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का दूर से ही लुत्फ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details