चंबा: चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 2 दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. चंबा जिले के अलावा कुल्लू- मनाली और किन्नौर में भी बर्फबारी हुई है. वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है. (weather in himachal) (snowfall in chamba)
चंबा के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा आम लोगों के दिनचर्या के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है और बर्फीली हवाओं से सुबह शाम काम करने में परेशानी हो रही है. (snowfall in himachal pradesh)