हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांगी घाटी में हिमपात बनी मुसीबत, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील - snowfall in pangi

जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को एतिहायत बरतने का निर्देश देते हुए हिमस्खलन वाले स्थानों की ओर ना जाने को कहा है.

Heavy snowfall in Pangi valley
पांगी घाटी में हिमपात बनी मुसीबत.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:25 PM IST

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार को एक फुट ताजा हिमपात हुआ है. लगातार हो रही बर्फबारी से पांगी में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और लोग घरों में दुबके हुए हैं. वहीं, मौसम विज्ञान ने पांगी में पहले ही चेतावनी जारी की थी.

बर्फ से ढकी पांगी घाटी.

बता दें कि सर्दियों में पांगी घाटी में भारी हिमपात होता है. इसके चलते 6 महीने घाटी का आसपास के इलाकों से संपर्क कट जाता है. इस दौरान लोगों को बिजली-पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. बर्फबारी के कारण घाटी में वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.

वीडियो रिपोर्ट.

उपमंडलीय प्रशासन पांगी ने घाटी के लोगों से खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों को एतिहायत बरतने का निर्देश देते हुए हिमस्खलन वाले स्थानों की ओर ना जाने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details