हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ेंगे भरमौर के नौनिहाल, अधिकारियों को स्कूलों के चयन के आदेश जारी - chamba news

जिला चंबा के उपमंडल भरमौर में शैक्षणिक नींव को मजबूत बनाने के लिए प्रारंभिक शिक्षा खंडों में स्मार्ट क्लास रूम तैयार किये जाएंगे. आरंभिक चरण में प्रत्येक शिक्षा खंड में दो-दो स्मार्ट क्लास रूम तैयार किए जाएंगे. उपमंडलीय प्रशासन ने स्मार्ट क्लास रूम को लेकर आगामी आदेश जारी कर दिए हैं.

Smart classrooms to be built
बैठक के दौरान एडीसी पीपी सिंह.

By

Published : May 16, 2020, 3:42 PM IST

चंबा: जिला के प्रारंभिक शिक्षा खंड गरोला और भरमौर के प्रत्येक खंड में स्मार्ट क्लास रूम के लिए प्राथमिक स्कूलों का चयन किया जाएगा. चयनित स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए. ऐसे स्कूलों की कायाकल्प कर स्मार्ट क्लास रूम में तब्दील किया जाएगा. योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाने के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पीपी सिंह ने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

इस दौरान संबंधित अधिकारियों को भरमौर व गरोला के स्कूलों के चयन के आदेश दिए गए. एडीसी ने कहा कि जनजाति उपयोजना के तहत इस कार्य योजना के लिए समुचित बजट का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा उन्होंने भरमौर व होली में कन्या छात्रावासों की विशेष मरम्मत और कॉमन रूम में टीवी व टीटी टेबल्स की सुविधा मुहैया करवाने की बात भी कही.

पीपी सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, चंबा.

धार्मिक पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ खर्च

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि भरमौर उपमंडल के विभिन्न धार्मिक पर्यटक स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग एक करोड़ की धनराशि व्यय की जा रही है. क्षेत्र की समृद्ध व वैभवशाली संस्कृति और लोक कलाओं के संरक्षण व संवर्धन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत भरमौर क्षेत्र की आंचलिक कथाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाएगा. नई पीढ़ी को क्षेत्र की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए लेखन के माध्यम से विभिन्न कथाओं पर आधारित प्रतियोगिताएं आरंभ करवाई जाएंगी. इसके लिए भरमौर मंडल के प्रथम वर्ग में पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों, द्वितीय वर्ग में 11वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों, तृतीय वर्ग में राजकीय महाविद्यालय भरमौर के छात्र एवं छात्राएं भाग ले सकते हैं. बेहतरीन लेखन के लिए प्रथम पुरस्कार के रूप में 5000 की राशि द्वितीय स्थान पर 2000 की राशि और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को 1000 की धनराशि इनाम स्वरूप दी जाएगी. जबकि सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 3 इनाम 500 रुपये के दिए जाएंगे.

स्वरोजगार से जोड़े जाएंगे बेरोजगार

एडीसी ने कहा कि भरमौर के किसानों की सब्जियों को उचित दाम दिलवाने के लिए स्थानीय स्तर पर बिक्री केंद्र की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए विशेष दिन निर्धारित किए जाने की कार्य योजना पर विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि को आदेश दिए गए हैं. स्थानीय युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कृषि व बागवानी के प्रबंधन की बारीकियों की जानकारी देने के लिए तकनीकी तौर पर प्रशिक्षित करने की संभावनाओं पर संबंधित विभाग कार्य योजना तैयार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details