हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CID की टीम की बड़ी कार्रवाई, 753 ग्राम चरस और भांग समेत तस्कर को पकड़ा

CID की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 753 ग्राम चरस और भांग समेत एक नशा तस्कर को पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

By

Published : Jun 15, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 1:21 PM IST

नशा तस्कर गिरफ्तार

चंबा: राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. सलूणी के भलेई नाला में गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. आरोपी के कब्जे से आधा किलो से अधिक चरस बरामद हुई है.

ये भी पढ़े:कृषि मंत्री ने जलेल पंचायत को दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन, खेती न छोड़ने का किया आग्रह

जानकारी के अनुसार बीती रात राज्य मादक पदार्थ नियंत्रण इकाई कांगड़ा (CID) के एएसआई करतार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि राज कुमार उर्फ राजू निवासी छमोह डाकघर ओहरा तहसील सलूणी भलेई नाला में मीट और मछली की रेहड़ी चलाता है और घूमने आने वाले पर्यटकों को चरस बेचता है.

उपरोक्त सूचना मिलते ही एएसआई करतार सिंह ने तालाशी के लिए धारा 42 (2) एनडी एंड पीएस अधिनियम के तहत सूचना एसडीपीओ डलहौजी को दी. तालाशी के दौरान उसके पास से 753 ग्राम चरस और भांग बरामद की गई.

ये भी पढ़े: सर्दियों के मौसम में हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंची टीम, प्रदेश सरकार ने केंद्र से मांगे 374 करोड़

आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत केस दर्जकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Last Updated : Jun 15, 2019, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details