चंबा:कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है और भारत में भी इससे 4 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. सभी संदिग्धों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
वहीं, दूसरी ओर कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश की आर्थिकी कहे जाने वाली टूरिज्म की रफ्तार में भारी कमी आई है. पर्यटन की दृष्टी से हिमाचल प्रदेश पूरी दुनिया में मशहूर है और हिमाचल की आर्थिकी भी पर्यटन और सेब के कारोबार पर निर्भर करती है.
प्रदेश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल डलहौजी और खजियार में पर्यटकों का आना-जाना बंद हो गया हैं. डलहौजी में 80% से अधिक होटलों की बुकिंग रद्द कर दी गई हैं. इसके चलते होटल व्यवसायियों सहित टैक्सी चालकों के पहिए थम गए हैं. ऐसे में व्यवसाय से जुड़े लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और व्यापारी मंदी की मार झेल रहे है.