चंबा: हिमाचल प्रदेश के 5 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इस सूची में जिला चंबा के डलहौजी पुलिस थाना में एसआई के पद पर तैनात कृष्ण कुमार का नाम भी शामिल है. देश के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जारी इस सूची में कृष्ण कुमार का नाम आने से न सिर्फ पालमपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है, बल्कि समूचा जिला चंबा भी कृष्ण कुमार के इस सम्मान से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
एसआई कृष्ण कुमार को उनकी मेधावी सेवा 2020 के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इससे पहले उनको अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जा चुका है. सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने पुलिस विभाग में चंबा जिला के विभिन्न थानों में रहकर सभी लंबित मामलों का निपटारा अपनी टीम के सहयोग व वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बड़ी ही कुशलता व शीघ्रता के साथ किया है.