चंबा:कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के कारण बाजार वीरान हो गए हैं. रविवार को चंबा में बाजार बंद होने के चलते काफी कम संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे. रविवार को बाजार में मेडिकल स्टोर, राशन व सब्जी की दुकानें ही खुली रहीं. लोगों की आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने को लेकर पुलिस के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे.
रविवार होने के बावजूद भी कम संख्या में लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाजार में पहुंचे. लोगों की आवाजाही कम होने से सड़कों पर सन्नाटा दिखा. इस दौरान डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी बाजार में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करते भी दिखे.
बता दें कि जिला प्रशासन ने सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चौगान नंबर- दो में अस्थाई तौर पर कामकाज की इजाजत दे रखी है. जहां रविवार को लोग लाइनों में खड़े होकर खरीददारी करते नजर आए. इसके अलावा बाजार में लोगों की आवाजाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखने के लिए पुलिस की ओर से पैदल आवाजाही के लिए वन-वे व्यवस्था भी लागू की गई है.
कर्फ्यू ढील के दौरान आदेशों को कड़ाई से लागू करने को लेकर पुलिस की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. बहरहाल, रविवार को लोगों के कम संख्या में बाजार पहुंचने के चलते वीरानी छाई रही. जिला में रविवार को कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है.